पूरे देश में कोरोना का कहर है तथा मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पड़ी हुई है, इन विपरीत परिस्थितियों में आर्य समाज की शिरोमणि संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली ने पूज्य स्वामी आर्यवेश जी के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने का कार्य प्रारंभ किया है। रोहतक के टिटौली स्थित स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ, आश्रम में प्रारंभ किया गया ऑक्सीजन बैंक आर्य समाज दक्षिण अफ्रीका के द्वारा उपलब्ध करवाए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से कार्य कर रहा है। यदि आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर फार्म भरें और आवेदन करें ।उपलब्धता के आधार पर आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
आपका आवेदन स्वीकृत होने पर सिक्योरिटी राशि पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहले 3 दिनों के लिए जारी किया जाएगा। आवश्यकता पूरी होने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वापस जमा करने पर सिक्योरिटी राशि आपको वापस कर दी जाएगी।